ये शहीदों की जय हिन्द बोली लिरिक्स हिंदी में See the Ye Shahido ki Jai Hind Boli lyrics in Hindi

0

ये शहीदों की जयहिन्द बोली,
ऐसी वैसी ये बोली नहीं है
इनके माथें पे खून का टीका,
देखो देखो ये रोली नहीं है ||ध्रु ||

ये शहीदों की जयहिन्द बोली…

सर कटाऊँ जवानों को लेकर,
चल पड़े वह हमीरा के आगे
हम है संतान राणा शिवा की,
कायरों की ये टोली नहीं है।।1।।

ये शहीदों की जयहिन्द बोली…

चल दिया जब जवाँ हँसते-हँसते,
माँ की ममता तड़प् करके बोली,
आओ सो जाओ लाल मेरी गोद में,
अब तेरे पास गोली नहीं है।।2।।

ये शहीदों की जयहिन्द बोली…

अब विदा जाने वाले शहीदों,
खून की सुर्ख पगड़ी पहनकर,
खून की आज बौछार देखी,
आज रंगों की होली नहीं है ।।3।।

ये शहीदों की जयहिन्द बोली…

संघ पर आंख दिखाने वाले,
भस्म हो जायेंगे सारे दुश्मन,
ये भला है कि अब तक हमने,
तीसरी आँख खोली नहीं हैं।।4।।

ये शहीदों की जयहिन्द बोली…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *