Sherawali Maiya Meri Laaj Rakhna Lyrics || शेरोवाली मैया मेरी लाज रखना लिरिक्स
शेरोवाली मैया मेरी लाज रखना,
अटल हमारा सुहाग रखना ।
माँ अटल हमारा सुहाग रखना ।।
पायल हूँ लाई मईया याद रखना,
बिछवे हूँ लाई मईया याद रखना ।
महावर की मईया तू लाज रखना,
अटल हमारा सुहाग रखना ।।
शेरोवाली मैया मेरी लाज रखना ।
अटल हमारा सुहाग रखना ।।
साड़ी हूँ लाई मईया याद रखना,
लहंगा हूँ लाई मईया याद रखना ।
मईया लाल लाल चुनरी की लाज रखना,
अटल हमारा सुहाग रखना ।।
शेरोवाली मैया मेरी लाज रखना ।
अटल हमारा सुहाग रखना ।।
चुडी हूँ लाई मईया याद रखना,
कंगना हूँ लाई मईया याद रखना ।
मेहंदी की लाली की माँ लाज रखना,
अटल हमारा सुहाग रखना ।।
शेरोवाली मैया मेरी लाज रखना ।
अटल हमारा सुहाग रखना ।।
हार हूँ लाई मईया याद रखना,
माला हूँ लाई मईया याद रखना ।
नथनी की मईया तू लाज रखना,
अटल हमारा सुहाग रखना ।।
शेरोवाली मैया मेरी लाज रखना ।
अटल हमारा सुहाग रखना ।।
कुण्डल हूँ लाई मईया याद रखना,
बाली हूँ लाई मईया याद रखना ।
होठो की लाली की लाज रखना,
अटल हमारा सुहाग रखना ।।
शेरोवाली मैया मेरी लाज रखना ।
अटल हमारा सुहाग रखना ।।
बिंदिया हूँ लाई मईया याद रखना,
टिका हूँ लाई मैया याद रखना ।
सिदुंर की मईया तू लाज रखना,
अटल हमारा सुहाग रखना ।।
शेरोवाली मैया मेरी लाज रखना ।
अटल हमारा सुहाग रखना ।।