Tu Hi Hai Durga Tu Hi Kali Lyrics || तू ही है दुर्गा तू ही काली लिरिक्स

0

तू ही है दुर्गा तू ही काली,
तू ही है मैया शेरावाली ।
तेरी नगरिया महिमामयी,
माँ तेरी लीला महिमामयी ।।

तू ही है दुर्गा तू ही काली,
तू ही है मैया शेरावाली ।
तेरी नगरिया महिमामयी,
माँ तेरी लीला महिमामयी ।।

मैया ओ मेरी मैया ।
ओ मैया ओ मेरी मैया ।।

भक्तों की रक्षा के लिए मैया,
होती सवार सिंह पे है मैया ।
खेटक पाश धनुष मुसल,
त्रिशूल तोमर परशु औहल ।।

लपकर ऐठो मासान,
शत्रु भागे ले प्राण ।
देव पाते है दान,
भक्त पाये वरदान ।।

शेर दहाड़े मैया बलशाली,
तू ही है मैया शेरावाली ।
तू ही है दुर्गा तू ही काली,
तू ही है मैया शेरावाली ।।

तेरी नगरिया महिमामयी ।
माँ तेरी लीला महिमामयी ।।

जय जगदम्बे,
जय माँ शेरावाली ।
जय माँ मेहरवाली ।।

दसो दिशाओं में तेरी जय है,
वेद पुराणों में तेरी जय है ।
बनके माहेश्वरी करे रक्षा,
भक्तों की पूरी करे इच्छा ।।

सबसे अलग तेरी शान,
मेरी मैया है महान ।
गाये वेद गुणगान,
करे मुनिजन पखान ।।

होती सहाई मैया खप्परवाली,
तू ही है मैया शेरावाली ।
तू ही है दुर्गा तू ही काली,
तू ही है मैया शेरावाली ।।

तेरी नगरिया महिमामयी,
माँ तेरी लीला महिमामयी ।
तू ही है दुर्गा तू ही काली,
तू ही है मैया शेरावाली ।।

तेरी नगरिया महिमामयी ।
माँ तेरी लीला महिमामयी ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *