प्रेरणा : सरकारी नौकरी छोड़ कर पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए बना रहे हैं मास्क और PPE किट

0

कोरोना महामारी के कारण भारत में अनेकों लोगों की नौकरियां जा रही लेकिन एक शख्स ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर इस महामारी में कोरोना योद्धाओं और आम लोगों की सेवा करने का फैसला लिया। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के रहने वाले मालिक आसिफ ने अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दिन रात लोगों की सेवा में लगे हुए हैं ।

अपने घर पर बनाते हैं मास्क , पीपीई कीट

भारत में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण से बचाव ही एक मात्र विकल्प है । ऐसे में मास्क पहनना बेहद जरूरी है। हॉस्पिटल आदि जगहों पर मास्क की बेहद किल्लत है ऐसे में मालिक आसिफ श्रीनगर के महजोर नगर इलाके में अपने घर पर हीं सहियोगियों के साथ मिलकर प्रतिदिन सैकड़ो मास्क तैयार करते हैं । कोरोना से संक्रमित हुए लोगों को इलाज के दौरान संक्रमण से बचने हेतु डॉक्टरों और अन्य मेडिकल कर्मियों को पीपीई की आवश्यकता होती है इसलिए वे लोग प्रतिदिन पीपीई कीट भी बनाते हैं !

मास्क , पीपीई कीट , दवाओं व खाद्य पदार्थों का वितरण

मालिक आसिफ अपने यहां खुद और अपने सहयोगियों द्वारा बनाए गए मास्क और पीपीई कीटों को अस्पताल , हेल्थसेन्टर तथा आम लोगों के बीच वितरण करते हैं। मालिक आसिफ अबतक 35 हजार से अधिक मास्क , 9 हजार पीपीई किट तथा 18 सर्जिकल सूट वितरण कर चुके हैं। मालिक आसिफ रोज गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए घर-घर जाकर दवा और खाद्य सामग्री पहुंचाते हैं। वह पब्लिक से पैसे इकट्ठा कर जरुरतमंदो तक मदद पहुँचा रहे हैं !

देश में संकट के समय मालिक आसिफ ने अपने निजी कार्यों को छोड़कर समाज के लिए उन्होंने जो कार्य किया है वो बेहद सराहनीय और हम सभी के लिए प्रेरणात्मक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *