Amar Nath Shiv Sab Ke Palanhari Hai Lyrics || अमर नाथ शिव सब के पालन हारी है

महाकाल शिव नाथ भोले भंडारी है,
अमर नाथ शिव सब के पालन हारी है।
त्रिनेत्र शिव जोगी शिव विशरारी है,
अमर नाथ शिव सब के पालन हारी है।

नील कंठ महादेव का डम डम डमरू वाजे,
भस्म रमावे जटा गंग साजे करते भेड़े पार बड़े उपकारी है
अमर नाथ शिव सब के पालन हारी है।

वन में समाधि करे महाकाल के मलंग जी,
बाबा बर्फानी सदा रहे अंग संग जी।
भुत प्रेत सब जिनके आज्ञा कारी है,
अमर नाथ शिव सब के पालन हारी है।

पूजा करे संसार महादेव ॐ नाथ की,
मणि महेश मेरे बाबा सोम नाथ की।
इनयात शिव तिरलोकी शिव त्रिपुरारी है,
अमर नाथ शिव सब के पालन हारी है।

Leave a Reply