चलो कावड लाये रे आया सावन का महिना -chalo kaawd laaye re aaya sawan ka mahina

0

चलो कावड लाये रे आया सावन का महिना
बोलो प्यारे बम बम भोला हर ले सारे गम
सब की पीड़ा मिट जाए आते पहली बार में
चलो कावड लाये रे आया सावन का महिना

केहते है सब उस को देखो वो भोला भंडारी है
जो भी आया शरण में उसकी पल में विपता टाली है
बोल के प्यारे बम बम भोला हर ले सारे गम,
ऐसा दीन दयालु मिले नही संसार में
चलो कावड लाये रे आया सावन का महिना

जटा जुट से बेहती गंगा जग के पाप मिटाती है
धरती और प्यारे जीवो की गंगा प्यास बूजाती है
बोल के प्यारे बम बम भोला हर ले सारे गम,
जन्म मरन के फंद कटे बस इक वारि इसनान में
चलो कावड लाये रे आया सावन का महिना

मंगल कारी नाम है उनका वो शक्ति के दाता है
भव सागर से तर जाता है शिव का नाम जो गाता है
बोलो प्यारे बम बम भोला हर ले सारे गम
शरण तुम्हारी जो भी आया रहा नही मजधार में
चलो कावड लाये रे आया सावन का महिना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *