Ganesh Stuti Mantra : इन सिद्ध मंत्रों का जप करके आप पा सकते हैं कर्ज से मुक्ति

0

गणेश चतुर्थी यानी भाद्र शुक्ल चतुर्थी तिथि के दिन भगवान गणेश की पूजा का विशेष महत्व है। इस दिन गणेशजी का शिव पार्वती के पुत्र के रूप में प्राकट्य हुआ था। जब संसार को शिव के इस महातेजस्वी पुत्र के बारे में पता चला तो सभी ने भक्तिभाव से गणेशजी की स्तुति की। गणेशजी इससे बड़े प्रसन्न हुए और सभी को इच्छित फल पाने का वरदान दिया। गणेशजी की स्तुति नियमित किया जाए तो आर्थिक उलझन और कर्ज की परेशानी से भी मुक्ति पा सकते हैं।

ध्यान मंत्र

ओम सिन्दूर-वर्णं द्वि-भुजं गणेशं लम्बोदरं पद्म-दले निविष्टम्।
ब्रह्मादि-देवैः परि-सेव्यमानं सिद्धैर्युतं तं प्रणामि देवम्।।

मूल-पाठ

सृष्ट्यादौ ब्रह्मणा सम्यक् पूजित: फल-सिद्धए।
सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे।।

त्रिपुरस्य वधात् पूर्वं शम्भुना सम्यगर्चित:।
सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे।।

इस आरती से करें गजानन जी की वंदना

हिरण्य-कश्यप्वादीनां वधार्थे विष्णुनार्चित:।
सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे।।

महिषस्य वधे देव्या गण-नाथ: प्रपुजित:।
सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *