Jis Din Desh Akhandit Hoga || जिस दिन देश अखंडित होगा || RSS Geet

जिस दिन देश अखंडित होगा
हवा बहेगी जब पुरवाई, उस दिन झुमके गाऊंगा मैं
उस दिन ख़ुशी मनाऊंगा मैं… जिस दिन देश अखंडित होगा

मन तो करता है मै गाऊं सावन ओर भादो के गीत
राधा गाऊं काना गाऊं और गाऊं अपना मनमीत
किन्तु माँ के खंडित बाजु मुजको बहुत रुलाते है
आँखों में रक्त उतर आता है अंगारे ढह जाते है
जिस दिन इन अंगारों से हर दिल आग लगाऊंगा मैं
उस दिन झुमके गाऊंगा मै उस दिन ख़ुशी मनाऊंगा मैं
जिस दिन देश अखंडित होगा

पास नहीं है वो ननकाना वो लवपुर लाहोर नहीं
हिंगलाज माता का मंदिर वो परसन की डोर नहीं
बरसों जिसने ज्ञान बिखेरा तक्षशिला भी हुआ पराया
हुई परायी धरती जिस पर नलवाने पौरुष चमकाया
जिस दिन सारे मानबिंदु ये लौटाकर ले आऊंगा मैं
उस दिन झुमके गाऊंगा मै उस दिन ख़ुशी मनाऊंगा मैं
जिस दिन देश अखंडित होगा

रावी का तट बार बार क्यु फिर आवाज लगाता है
बोल सके तो बोल जवाहर शपथ याद दिलाता है
मेरी लाश पर होंगे टुकडे बापू ये तेरी वाणी है
सत्य तुम्हारा हुआ रे झुठा और अहिंसा पानी
जिस दिन रावी अपनी होगी उस दिन ख़ुशी मनाऊंगा मैं
उस दिन झुमके गाऊंगा मै उस दिन ख़ुशी मनाऊंगा मैं
जिस दिन देश अखंडित होगा

Leave a Reply