रे मेरा भोला बड़ा बिंदास- re mera bhola bda bindaas
पूरी करते सब की ईशा कभी न तोड़े आस
रे मेरा भोला बड़ा बिंदास
मेरे भोले शंकर जी को भांग है लगती प्यारी
नागो की माला पेहने और भूतो से है यारी
मन मोजी भोला मस्त मलंगा भगतो का है ख़ास
भोले के भगतो को जो सताए कर दे उस का नाश
रे मेरा भोला बड़ा बिंदास
जिस पे किरपा शिव जी हो उसकी नैया पार है
मेरे तिर्कोली शिव शम्भु देवो की सर्कार है
दुःख चिंता का नाम न ले जो आये उनके पास
अपने भगतो को कभी न भोला करता निराश
रे मेरा भोला बड़ा बिंदास