[shiv Bhajan] चल कांवड़ियाँ चल भोले की कावड़ लाएं गे | Chal Kanwadiya Chal Bhole ki Kanwad Layenge

0

ला कर गंगा जल शिव भोले को नेहलाएँगे ,
चल कांवड़ियाँ चल भोले की कावड़ लाएँ गे,

कावड़ियों की बन गई टोली इक वेश इक ही बोली,
मिल कर हर हर महादेव शिव शम्भू गायेगे,
चल कांवड़ियाँ चल भोले की कावड़ लाएँ गे,

अपने हो या हो बेगाने शंकर के है सब दीवाने,
बम भोले के जैकारो का शोर मचाएंगे,
चल कांवड़ियाँ चल भोले की कावड़ लाएँ गे,

केवल शिव का नाम पुकारे भव सागर से पार उतारे,
धीरज से सुन कावड़िये सब नाचे गाये गे,
चल कांवड़ियाँ चल भोले की कावड़ लाएँ गे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *