लंबी आयु के लिए भीष्म पितामह की इन बातों को हमेशा रखें याद

0

स्‍वस्‍थ जिंदगी और लंबी आयु पाना सबकी चाहत होती है। लेकिन आज के तनाव भरी और भागदौड़ वाली लाइफस्‍टाइल में जिंदगी छोटी हो गई है। लोग चलते-फिरते अचानक ही काल के गाल में समा जा रहे हैं। ऐसे में अगर आप महाभारत के भीष्‍म पितामह के बताए गए सूत्रों का पालन करें तो लंब‍ी आयु पा सकते हैं। आइए जानें इच्छा मृत्यु के वरदान साथ सदियों जीवित रहने वाले भीष्म पितामह के जीवन संबंधी विचार और लंबी आयु प्राप्ति के उपाय।

1 न करें जीवन का परित्‍याग

एता बुद्धिं समांस्‍थय जीवितत्‍यं सदा भवेत् ।
जीवन् पुण्‍यमवाप्‍नोति पुरुषो भद्रमश्‍नुते।।
भीष्‍म पितामह उक्‍त श्‍लोक के माध्‍यम से बताते हैं कि पुण्‍य का संचय करना जरूरी होता है। लेकिन जो व्‍यक्ति जीवित रहता है वही पुण्‍य का संचय करता है। इससे आयु में वृद्धि होती है। इसलिए कभी भी जीवन का परित्‍याग नहीं करना चाहिए। यहां पितामह भीष्म ने यह बताया है कि जीवन से निराश नहीं होना चाहिए और आत्महत्या का विचार कभी मन में नहीं लाना चाहिए।

2 जो भी करना पड़े करना चाहिए

यथा यथैव जीवेद्धि तत्‍कर्तव्‍यमहेलया।
जीवितं मरणाच्‍छ्रेयो जीवन्‍धर्ममवाप्‍नुयात्।।
भीष्‍म पितामह उक्‍त श्‍लोक के माध्‍यम से बताते हैं कि जीवन को टिकाये रखने के लिए जो भी करना पड़े वह करना चाहिए। मरने से जीना अच्‍छा होता है। इसलिए जीने के लिए जो भी करना पड़े वह करना ही चाहिए। लेकिन ध्‍यान रहे कि सद्कर्म हों। इससे धर्म भी मिल जाएगा और जीवन भी अच्‍छा चलता है। तो अगर लंबी आयु चाहते हैं तो खराब से खराब परिस्थिति में भी जीने की आस न छोड़ें।

3 आचार से लंबी आयु

आचाराल्‍लभते ह्यायुराचाराल्‍लभते श्रियम्।
आचारात्‍कीर्तिमाप्‍नोति पुरुष: प्रेत्‍य चेह च।।
उक्‍त श्‍लोक के माध्‍यम से भीष्‍म पितामह बताते हैं कि आचार से मनुष्‍य को लंबी आयु मिलती है। इससे ही मनुष्‍य को संपत्ति भी प्राप्‍त होती है। पितामह कहते हैं अच्‍छे आचार विचार से ही व्‍यक्ति इस लोक और परलोक में निर्मल कीर्ति प्राप्‍त करता है। इसलिए व्‍यक्ति को लंबी आयु पाने के लिए अपने आचरण को शुद्ध रखना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *