हिंदु अस्मिता के प्रतीक इस भगवा ध्वज की जय हो
पुण्यप्रसु शाश्वत पवित्र इस भगवा ध्वज की जय हो
युग युगसे इससे सिखा हैं त्याग और बलिदान
सारी संस्कृति स्नेहसिक्त हो ऐसा सुरभित ज्ञान।
मानवताके परम मित्र इस भगवा ध्वज की जय हो
हिंदु अस्मिता के प्रतीक इस भगवा ध्वज की जय हो
जन सेवा निष्काम यज्ञ की सत्प्रेरणा दिलाता
शुद्ध बुद्ध स्वात्यंत्र शिखर पर चढ़ना हमें सिखाता
चक्रवर्ति का दिन चरित्र इस भगवा ध्वज की जय हो
हिंदु अस्मिता के प्रतीक इस भगवा ध्वज की जय हो
धर्मं इसी का मानदंड है भगवा इसकी काया
द्वैताद्वैत दर्शनों की हैं शिक्षा लेकर आया
सौरभ देता अत्र तत्र इस भगवा ध्वज की जय हो
हिंदु अस्मिता के प्रतीक इस भगवा ध्वज की जय हो