हिन्दुभूमि की हम संतान || Hindu Bhoomi Ki Hum Santam || Geet

0

हिन्दुभूमि की हम संतान नित्य धरेंगे उसका ध्यान
नील गगनमें लहरायेंगे भगवा अमर निशान

स्वार्थ छोड़कर सब अपना माया ममता का सपना
नींद हमारी छोड़े हम आगे कदम बढ़ाये हम
कदम कदम पर हिल मिल गायें यह स्फूर्ति का गान

झगड़े छोड़े ऐक्य करे हम धर्म संस्कृति नहीं भूले हम
इतिहासों की साक्षी ले हम नरवीरो का स्मरण करें हम
विपद स्थिति से मातृभूमि का करना है उत्थान

संघ कार्य आसान नहीं है लेकिन डरना काम नहीं है
निशदिन कष्ट उठाना है कार्य पूर्ति अब करना है
मातृभूमि का मान बढानें होना है बलिदान

रामचंद्र की भूमि यही है नन्दलाल की भूमि यही है
क्षात्र धर्म का तेज यही है मानवता का मोल यही है
देशभक्त ओर नरवीरो का प्यारा हिन्दुस्थान

https://www.youtube.com/watch?v=c-xGbNvN16c

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *